UP News : सीएम योगी RML संस्थान के स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल, बोले- हर जिले में ICU की सुविधा

UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के पांचवें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का विमोचन किया, नवनिर्मित सुविधाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, साथ ही चिकित्सा, शिक्षा, रोगी सेवा, अनुसंधान और प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।
UP News : प्रदेश के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में शुमार
सीएम योगी ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने उत्तर प्रदेश के शीर्ष तीन चिकित्सा संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह संस्थान हमारी सही दिशा और नेतृत्व का प्रतीक है। आज प्रदेश के हर जिले में ICU, मिनी ICU और डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। मुझे इस बात की संतुष्टि है कि हमने इंसेफेलाइटिस जैसी घातक बीमारी को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।”
UP News : 19 साल में 20 बेड से 1,375 बेड तक का सफर
मुख्यमंत्री ने RML संस्थान की प्रगति की सराहना करते हुए कहा, “19 वर्षों में 20 बेड से शुरू हुआ यह संस्थान आज 1,375 बेड के साथ ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ सुविधाओं वाला एक अग्रणी चिकित्सा केंद्र बन गया है। यह उपलब्धि अपने आप में अनूठी है। समय के साथ संस्थान ने चिकित्सा और अनुसंधान के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।”
UP News : जीवन की तीन स्थितियां और सही दिशा
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, “जीवन में तीन स्थितियां होती हैं प्रवृत्ति, विकृति और संस्कृति। RML संस्थान ने संस्कृति और प्रगति का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। काल की गति पर किसी का नियंत्रण नहीं होता, लेकिन हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” उन्होंने संस्थान के इस सफर को विरला और प्रेरणादायक बताया।