TRAI : मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी : वॉयस-ओनली प्लान्स होंगे और सस्ते, ट्राई का निर्देश जारी...

- Rohit banchhor
- 25 Jan, 2025
ट्राई का कहना है कि वॉयस-ओनली प्लान्स की कीमत टेलीकॉम कंपनियों द्वारा खर्च की जाने वाली डेटा लागत के आधार पर कम की जानी चाहिए।
TRAI : नई दिल्ली। मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, खासकर उन लोगों के लिए जो वॉयस और एसएमएस प्लान्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस और एसएमएस ओनली प्लान्स को सस्ता करने का निर्देश दिया है। ट्राई चाहता है कि जीरो डेटा प्लान्स पर ज्यादा डिस्काउंट दिया जाए ताकि 2G सब्सक्राइबर्स के लिए ये प्लान और आकर्षक बन सकें।
TRAI : TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों के एग्जीक्यूटिव्स के साथ बैठक की और उनसे कहा कि डेटा बेनिफिट कम होने के कारण वॉयस-ओनली प्लान्स की कीमतों को घटाया जाए। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्राई का यह निर्देश 23 जनवरी 2025 से लागू हो गया है। ट्राई का कहना है कि वॉयस-ओनली प्लान्स की कीमत टेलीकॉम कंपनियों द्वारा खर्च की जाने वाली डेटा लागत के आधार पर कम की जानी चाहिए।
TRAI : एयरटेल ने किया 6% तक कटौती-
TRAI के निर्देश के बाद भारती एयरटेल ने अपने दो वॉयस-ओनली प्लान्स की कीमतों में 6% तक की कटौती कर दी है। ओरिजिनल बंडल प्लान्स के मुकाबले एयरटेल के नए टैरिफ अब 8% से ज्यादा कम हो गए हैं। उम्मीद है कि अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी जल्द ही इस तरह के प्लान्स की कीमतों में कटौती करेंगी।
TRAI : 2G से 4G और 5G माइग्रेशन पर असर-
विशेषज्ञों का मानना है कि सस्ते वॉयस-ओनली प्लान्स से 2G यूजर्स के लिए एक किफायती विकल्प उपलब्ध होगा, लेकिन इससे 4G और 5G माइग्रेशन प्रक्रिया धीमी हो सकती है। यह टेलीकॉम कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को प्रभावित कर सकता है। आमतौर पर 2G यूजर्स के 4G पर माइग्रेट होने पर ARPU में 1.5x से 2x तक की वृद्धि होती है।
TRAI : यूजर्स के लिए फायदे-
बंडल और वॉयस-ओनली प्लान्स के बीच कीमतों का अंतर बढ़ने से नो-फ्रिल्स प्लान्स (सिर्फ कॉल और एसएमएस वाले प्लान्स) की मांग में वृद्धि हो सकती है। यह कदम खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो डेटा का सीमित उपयोग करते हैं या सिर्फ वॉयस कॉल्स पर निर्भर हैं।