डेनमार्क में जॉब कर रहे एनआरआई आईटी इंजीनियर के सूने मकान में चोरी

भोपाल। कोहेफिजा की दाता कॉलोनी में आईटी इंजीनियर के सूने घर की ग्रिल काटकर चोरों ने धावा बोल दिया। अलमारी में रखे जेवर और नकदी चोरी करके ले गए। आईटी इंजीनियर इन दिनों डेनमार्क में जॉब कर रहे हैं। पिछले पांच महीने से उनका परिवार भी डेनमार्क में होने से मकान सूना था। पुलिस ने उनके ससुर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ नकबजनी का मामला दर्ज किया है। कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी निवासी निखिल मिश्रा इन दिनों डेनमार्क स्थित आईटी कंपनी में - जॉब कर रहे हैं।
उनके ससुर मेपलट्री सोसायटी, द्वारकाधाम (गांधी नगर) निवासी लक्ष्मी नारायण मिश्रा ने पुलिस को बताया कि निखिल वर्तमान में डेनमार्क में आईटी कंपनी में जॉब कर रहे हैं। अप्रैल माह से उनका परिवार भी उनके साथ ही रह रहा है। जिस कारण से उनका घर खाली पड़ा है। निखिल के घर की देखरेख करने वाली बाई सरोज विश्वकर्मा ने 11 सितंबर को बताया कि घर के नीचे के हिस्से की ग्रिल काटकर चोर घर के अंदर घुसकर सामान चोरी करके ले गए हैं। लक्ष्मीनारायण जब घर पहुंचे तो देखा खिड़की की ग्रिल कटी हुई थी। घर और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से चांदी की पायल, सोने की नाक की लौंग, सोने का लेकिट, हाथ घड़ी, गणेश भगवान की मूर्ति समेत अन्य सामान चोरी करके ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।