चैन की नींद सो रहे मजदूरों को डंपर ने चपेट में लेकर सुलाया मौत की नींद
भोपाल। राजधानी भोपाल के ईंटखेडी थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि में रोड पर सो रहे दो मज़दूरों को डंफर ने कुचलकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि लंबाखेड़ा क्षेत्र में सनराइज होम्स के नाम से कॉलोनी प्रस्तावित है।
उसके लिए बिल्डर द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण मटेरियल को ख़ाली करने डंपर पहुंचा था। उसी दौरान कालोनी के रोड पर सो रहे मज़दूरों को अंधेरी रात में लापरवाही पूर्वक डंपर के चालक ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। डंपर की चपेट में आए दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें पीएम के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भेजा है।
मृतकों की शिनाख्त ग्राम बेरड ,थाना शमशाबाद ,ज़िला विदिशा के बच्चूलाल वाल्मीकि और घनश्याम बाई के रूप में हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने डंपर को जप्त कर मामले को जांच में लिया है और फरार हुए आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।