Suspended : शासकीय कार्यों में लापरवाही, एसडीएम ने पटवारी नारायण सिंह को किया निलंबित...
- Rohit banchhor
- 20 Jan, 2025
कृषक बंधन से रकबा संशोधन कार्य में लापरवाही बरतने और उदासीनता दिखाने का आरोप है।
Suspended : अंबिकापुर। शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही और कदाचार के कारण तहसील उदयपुर के हल्का पटवारी नारायण सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) उदयपुर ने की है। बता दें कि पटवारी नारायण सिंह पर ग्राम कवलगिरी के कृषक बंधन से रकबा संशोधन कार्य में लापरवाही बरतने और उदासीनता दिखाने का आरोप है।
Suspended : इसके साथ ही उन पर कृषक से एक हजार रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया है। पटवारी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के तहत गलत पाया गया है, जो शासकीय कार्यों में लापरवाही और कदाचार को दर्शाता है।
Suspended : एसडीएम द्वारा की गई इस कार्रवाई में यह स्पष्ट किया गया कि पटवारी का यह व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के खिलाफ था, जिसके तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। यह कदम सरकारी कर्मचारियों के प्रति पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

