Raipur City News : साय सरकार ने 6 मंत्रियों के जिले के प्रभार में किया बदलाव, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों के जिलों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है, जिससे राज्य के विकास और प्रशासनिक दक्षता में तेजी लाने की नीयत झलक रही है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को जारी आदेश के तहत छह मंत्रियों के जिम्मे जिलों की अदला-बदली की गई है। यह बदलाव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की 'जिला-केंद्रित विकास' नीति को मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है, खासकर आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों पर फोकस करते हुए।
आदेश के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को राजनांदगांव, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को सक्ती, मंत्री राजेश अग्रवाल को गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही जिले का प्रभार सौंपा गया है।