Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का ऐलान, सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

Bihar Elections: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। यह घोषणा पटना के महावीर मंदिर में पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल की प्रतिमा अनावरण के दौरान की गई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि नॉमिनेशन के बाद ही प्रत्याशियों के नाम घोषित करेंगे, ताकि उनके नामांकन रद्द होने से बचे।
Bihar Elections: उन्होंने कहा, "हमारी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, लेकिन गौ हत्या पर कोई भी दल ठोस कदम नहीं उठा रहा। सभी धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं, लेकिन गौ रक्षा के लिए संसद में आवाज नहीं उठाते।" स्वामी ने बताया कि उन्होंने यह मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसलिए, वह बिहार में जनता को जागरूक करेंगे कि केवल गौ रक्षा का वादा करने वाले प्रत्याशी को ही वोट दें।
Bihar Elections: पिछले लोकसभा चुनाव में काशी में उनके प्रत्याशी को परेशान किए जाने का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा कि वह पहले नाम उजागर नहीं करेंगे। इस दौरान आचार्य किशोर कुणाल की पुस्तक 'रामो विग्रहवान धर्म:' का विमोचन भी हुआ।