Raipur City News : काम में लापरवाही बरतने वाले दो डिप्टी इंजीनियर सहित एक सीएमओ निलंबित, आदेश जारी...

- Rohit banchhor
- 19 Jul, 2024
Raipur City News : रायपुर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही बरतने वाले दो डिप्टी इंजीनियर व एक सीएमओ को निलंबित कर दिया है।
Raipur City News : रायपुर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही बरतने वाले दो डिप्टी इंजीनियर व एक सीएमओ को निलंबित कर दिया है। यह आदेश नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अवर सचिव दानिएल एक्का ने जारी किया है।
Raipur City News : बता दें कि बसंत कुमार बुनकर (सीएमओ) और भूमिका शास्त्री नगर पंचायत कोतबा में उप अभियंता के पद पर पदस्थ थीं। दोनों को आदर्श आचार संहिता के दौरान स्वीकृति लिए बिना ही अनुपस्थित रहने और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने के लिए राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। वहीं दीपक अग्रवाल (उप अभियंता) जो मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत स्वच्छता रेटिंग गिरने के लिए जिम्मेदार पाये गये। इस पर संतोषपूर्ण जवाब ना मिलने पर दीपक को भी निलंबित कर दिया गया है।