Raipur City News : भूपेश बघेल को नगर निगम का टैक्स नोटिस, पूर्व CM बोले- अवैध, फिर भी दूंगा 7258 रुपये

- Rohit banchhor
- 11 Sep, 2025
उन्होंने तंज कसते हुए इसे अवैध बताया, लेकिन फिर भी राशि चुकाने का वचन दिया।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायपुर नगर निगम ने संपत्ति कर का नोटिस भेजकर सियासी हलचल मचा दी है। यह नोटिस उनके पुराने सरकारी आवास 'पाटन सदन' के लिए जारी किया गया है, जो अब वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 'कुनकुरी सदन' बन चुका है। नगर निगम ने बघेल को 7,258 रुपये का भुगतान करने का नोटिस भेजा है, जिस पर उन्होंने तंज कसते हुए इसे अवैध बताया, लेकिन फिर भी राशि चुकाने का वचन दिया।
नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज भरा पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को 7,258 रुपए अदा करने का वचन देता हूँ! वैसे तो शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले ही खाली कर दिया था, आज विष्णुदेव सरकार ने मुझे नोटिस भेजा है। मुझे बताया गया है कि मुझे 7,258 रुपये का भुगतान करना है। भले ही यह नोटिस अवैध हो, लेकिन फिर भी मैं माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा पूरी करूँगा। अच्छा है कि वे भी तैयार रहें क्योंकि उनकी सरकार ‘कुनकुरी सदन’ का भी तो टैक्स मांगेगी!”
मैं माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को 7258/- रुपए अदा करने का वचन देता हूँ!
वैसे तो शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता, फिर भी जिस पाटन सदन को मैंने पौने दो साल पहले ही खाली कर दिया था, आज विष्णु देव सरकार ने मुझे नोटिस भेजा है.
मुझे बताया गया है कि मुझे 7258/- रुपए का… pic.twitter.com/pdgoQff81l
इस मामले पर रायपुर नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि वे इस मामले की जाँच करेंगे और पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने इस नोटिस के पीछे की परिस्थितियों को स्पष्ट करने का आश्वासन दिया है।