Raipur City News : रायपुर में गरबा की धूम, नवरात्रि से पहले जोर-शोर से चल रही तैयारियां

Raipur City News : रायपुर। जैसे-जैसे नवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजधानी के विभिन्न इलाकों में गरबा आयोजनों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सांस्कृतिक उत्साह और पारंपरिक रंगों से सजा यह उत्सव शहरवासियों के लिए उत्साह और उमंग का केंद्र बन गया है।
Raipur City News : आयोजन स्थलों की सजावट और तैयारियां
रायपुर के प्रमुख गरबा पंडालों में रंग-बिरंगी लाइट्स, फूलों की मालाएं और मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाओं से सजावट का कार्य शुरू हो चुका है। शहर के तेलीबांधा, शंकर नगर, अवंति विहार और पंडरी जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक मंच सजावट, साउंड सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। कई स्थानों पर थीम-बेस्ड गरबा इवेंट्स की योजना बनाई गई है, जिसमें पारंपरिक गुजराती परिधानों के साथ आधुनिक संगीत का तड़का भी शामिल होगा।
Raipur City News : युवाओं में उत्साह, सांस्कृतिक जुड़ाव
गरबा और डांडिया न केवल एक नृत्य है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है। रायपुर के युवा इस उत्सव की तैयारियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नृत्य प्रशिक्षण कक्षाएं, डांडिया स्टिक्स की खरीदारी और पारंपरिक परिधानों की दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है।