Bus Accident : बस पलटने से 1 महिला की मौत, 30 यात्री घायल

Bus Accident : शाजापुर : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 52 पर पनवाड़ी के पास रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जामनगर से दतिया जा रही भदोरिया बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच खाई में पलट गई, जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई और लगभग 30 यात्री घायल हो गए।
Bus Accident : हादसे में मृत महिला की पहचान गायत्री (40 वर्ष), पति ओम प्रकाश, निवासी अकबरपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सुनेरा पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Bus Accident : यात्रियों ने बताया कि बस का ड्राइवर और क्लीनर शराब के नशे में थे। कई बार यात्रियों द्वारा समझाने के बावजूद उन्होंने तेज गति से बस चलाई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।
Bus Accident : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ड्राइवर व क्लीनर की तलाश कर रही है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।