Raipur City News: एक दौड़ स्वदेशी की ओर...अग्रथॉन में दौड़ा रायपुर...अग्रवाल युवा मंडल के मैराथन शामिल हुए हजारों लोग

Raipur City News: रायपुर। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को अग्रवाल युवा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित अग्रथॉन …एक दौड़ स्वदेशी की ओर..में रायपुरवासियों ने ज़बरदस्त उत्साह दिखाया..सुबह 6 बजे मरीन ड्राइव, रायपुर से शुरू हुई इस दौड़ में 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और पूरे शहर को स्वास्थ्य, एकता और स्वदेशी जागरूकता का संदेश दिया।
Raipur City News: मैराथन का शुभारंभ आईएएस रजत बंसल, आईपीएस इशू अग्रवाल, आईएएस वासु जैन और क्रिकेटर अजय मंडल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन भी मौजूद रहे।
Raipur City News: बता दें कि मैराथन का रूट मरीन ड्राइव से घड़ी चौक, कैनाल लिंकिंग रोड होते हुए वापस मरीन ड्राइव तक रहा। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मैराथन दौड़ को पूरा किया।
Raipur City News: आयोजन के बाद अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कहा कि यह सिर्फ एक दौड़ नहीं थी, बल्कि रायपुरवासियों की एकजुटता और स्वदेशी की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक है।
Raipur City News: इस अवसर पर अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा – कि अग्रथों केवल दौड़ का आयोजन नहीं है, बल्कि समाज को स्वदेशी अपनाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का एक प्रेरक प्रयास है। उन्होंने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में युवा, वरिष्ठजन एवं महिलाएँ शामिल हुईं।