Breaking News
Download App
:

हमीदिया हॉस्पिटल में निचले कैडर के पदों पर नियमित भर्ती की तैयारी,शासन को भेजा प्रस्ताव मंजूर हुआ तो समाप्त होगा आउटसोर्स

हमीदिया हॉस्पिटल

भोपाल। गांधी मेडीकल कॉलेज ने निचले पदों का नियमित स्टॉफ शासन से मांगा है। पद संरचना में लंबे समय से खाली इन पदों पर आउटसोर्स से काम कराया जा रहा है। जीएमसी का कहना है कि यहां रेग्युलर वैकेंसी भरी जा सके। नतीजतन शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। गांधी मेडीकल कॉलेज का कहना है कि महाविद्यालय और अस्पताल में लंबे समय से पद खाली पड़े हैं। जब नियमित रूप से भर्ती होगी तो कर्मचारियों को वेतन देने की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। क्योंकि जब पद संरचना के अनुसार स्वीकृत स्टॉफ
होगा। तब शासन प्रतिमाह इनकी वेतन का उस अनुपात में बजट भी जारी करेगा। जीएमसी का कहना है कि चौकीदार, बार्ड ब्याय, कम्प्यूटर ऑपरेटर, गेट कीपर जैसे पदों के लिए 1678 कर्मचारियों की जरूरत है। लंबे समय से यह पद खाली पड़े हैं। वर्तमान में इन सभी पदों पर आउटसोर्स से काम हो रहा है। जीएमसी का कहना है कि इन पदों को तत्काल भरने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे ही शसन स्वीकृति देगा तो तत्काल इन कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।

वर्ष 2015 से नहीं कराई गईं भर्तियां
हमीदिया अस्पताल में वर्ष 2015 से निचले कैडर के पदों पर भर्तियां नहीं हुई हैं। पूर्व में रहे अधिष्ठाताओं ने भी शासन को प्रस्ताव भेजा, लेकिन इन पदों की पूर्ति नहीं की जा सके। जबकि इनकी सख्त जरूरत है। इस कारण मौजूदा डीन ने शासन को प्रस्ताव भेजकर शासन को समस्या बताई है। शासन को यह भी सुझाव दिया कि अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या देखते हुए नियमति स्टॉफ ही उपयुक्त रहेगा।

अभी आउटसोर्स की सेवाओं से चल रहा है काम
गांधी मेडीकल कॉलेज अभी इन पदों पर आउटसोर्स से काम चला रहा है। जबकि अस्पताल और कॉलेज में कार्य के अनुपात में कर्मचारियों की मौजूदगी पर्याप्त नहीं है। कंपनी द्वारा जो कर्मचारी रखे गये हैं। उनमें से कई अल्प वेतन और समय से यह धनराशि नहीं मिलने के कारण काम छोड़कर जा रहे हैं। कई कर्मचारियों की नियमित भर्ती परीक्षओं के माध्यम से दूसरी जगहों पर नौकरी लग गई है। वर्तमान में अनेक कर्मचारी ऐसे हैं, जो वेतन वृद्धि और समय पर इसका भुगतान करने के लिए आए दिन विवाद कर रहे हैं। जानकारी है कि वर्तमान या फिर अगले वर्ष में यह कमी पूरी करने के लिए शासन से आग्रह किया गया है।

कमला नेहरू में बढ़ाई जाएगी रात्रि सुरक्षा
हमीदिया अस्पताल के परिसर में संचालित कमला नेहरू चिकित्सालय में रात्रि के वक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। रात्रि वक्त ड्यूटी करने वाले डाक्टर्स-नर्स एवं अन्य कर्मचारियों ने जीएमसी को रिपोर्ट दी है कि यहां रात के वक्त सबसे अधिक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है। असपताल के पिछले हिस्से से आवारा लोग आकर नशा करते हैं। फिर इनके द्वारा अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले एक माह में यहां पर तीन बार रात्रि के वक्त मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। यहां पर बैठकर लोग रात्रि में नशा करते हैं। नतीजतन निर्णय लिया गया है कि यहां पर रात्रि के वक्त सुरक्षा व्यवस्थ तो बढ़ाई ही जाएगी। साथ ही पुलिस का गस्त भी बढ़ाया जाएगा। पुलिस अकेले बाहरी परिसर में ही नहीं जाएगी। बल्कि कमला नेहरू की प्रत्येक मंजिल पर हर वार्ड में संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगी।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us