पुलिस ने देशभक्ति गाने गाकर सुनी समस्याएं, मौके पर हुआ निराकरण तो खुश हुए फरियादी

- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2025
हम जिस उम्मीद के साथ हम यहां पहुंचे थे उसके अनुरूप हमारी सुनवाई नहीं हुई।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए भोपाल नगरीय पुलिस जोन-2 ने अनोखी और रोचक पहल की हैं। शहर की एक निजी होटल में शनिवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत लगाएं गए शिविर में पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति और फिल्मी गाने गाकर विभिन्न शिकायतों सुना और उनका निराकरण किया। दरअसल डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल की पहल पर जोन में आने वाले सभी थानों में लंबे समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो के निराकरण के लिए फरियादी और आरोपी पक्ष को बुलाया गया था।
MP News : इस दौरान 9 थानों की हेल्पडेस्क बनाई गई। फरियादी और आरोपी पक्ष की मौजूदगी में एसडीएम अर्चना शर्मा लक्ष्मीकांत खरे के साथ अधिवक्ता,धर्मगुरु,पार्षद के अलावा संबंधित थानों की पुलिस टीम ने दोनो पक्षों को सुनकर उसका निराकरण किया। इस मौके पर विभिन्न मामलों को सुनकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को बंद कर उसकी एफआईआर पंजीबद्ध करवाई गई। तथा कुछ मामलों में समझाइश देकर उसका खात्मा करवाया गया। शिविर में पहुंचे लोगो ने मौजूद अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
MP News : इस दौरान झूठी शिकायतें,बेवजह परेशान करना, पैसों का लेनदेन,महिला अत्याचार,छेड़छाड़ आदि के कई रोचक मामले देखने को मिले। डीसीपी डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि शिविर में नो ही थानों के करीब 150 मामलों को रखा गया था। जिसमे से 50 से अधिक मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया। उन्होंने बताया कि थानों से दूर लोगो के तनाव को खत्म करने के लिए यह आयोजन किया गया था।
MP News : बता दे की राजधानी भोपाल में समस्याओं के समाधान के लिए पहली बार इस तरह की पहल की गई थी। पुलिस का दावा है कि इससे पेडिंग समस्याओ में कमी आएगी। लेकिन दूसरी और शिविर में आए कई फरियादी और आरोपी पक्षों ने यहां पर भी पुलिस द्वारा सही से सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें यहां पर बुलाया था। हम जिस उम्मीद के साथ हम यहां पहुंचे थे उसके अनुरूप हमारी सुनवाई नहीं हुई।