अमेरिका-कनाडा, फ्रांस के लोगों पर चढ़ा ब्रज की होली का रंग, वृंदावन में जमकर थिरक रहे हैं विदेशी, देखें वीडियो

मथुरा। श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का उल्लास चरम पर है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आए हुए भक्त भी होली का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. हर कोई होली की मस्ती में मस्त होकर झूम रहे हैं. इतना ही नहीं होली का आनंद लेने के लिए ब्रज में पहुंचे विदेशी सैलानी भी होली की मस्ती में मस्त नजर आए हैं. कोई लाल कोई पिला तो कोई गुलाबी होकर भगवान के भजनों पर थिरकता हुआ नजर आ रहा है. रंग है.. गुलाल है …फूल है और मस्ती है. यहां हर कोई होली में डूबा हुआ है. जिधर भी आप नजर उठा कर देखेंगे वहां होली का उल्लास छाया हुआ है.
भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा ही नहीं बल्कि पूरे ब्रज मंडल में होली का रंग श्रद्धालुओं के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों के श्रद्धालु वृंदावन होली का आनंद लेने के लिए आए हुए हैं. यहां होली का आनंद विदेशी सैलानी ले रहे हैं. ब्रज में होली का पर्व एक अपनी अलग ही परंपरा रखता है. यहां ब्रज में होली के समय हजारों की संख्या में विदेश से भक्त होली खेलने के लिए पहुंचते हैं। इतना ही नहीं यहां आने वाले विदेशी भक्त पूरी तरह से ब्रज में रम जाते हैं. बृज की संस्कृति को अपने कैमरे में कैद कर ले जाते हैं.
ब्रज की होली एक अलग ही अंदाज में मनाई जाती है. यहां की द्वापर युग से चली आ रही परंपरा का आज भी ब्रजवासी निभाते हुए नजर आते हैं. भगवान के भजन और होली के रसिया सुनते ही विदेशी अपने आप को नाचने से रोक नहीं पा रहे हैं. वह ब्रज की होली का आनंद लेते हुए रसियाओं पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. होली का आनंद लेने के साथ-साथ वह यहां की संस्कृति को समझने की कोशिश भी कर रहे हैं।