MP News : राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस, CM मोहन यादव ने जबलपुर में सुनाई वीरता की प्रेरक गाथा

MP News : जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 168वें बलिदान दिवस पर उनकी वीरता और देशभक्ति को नमन किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह पिता-पुत्र की जोड़ी इतिहास में स्वदेशी और स्वाभिमान की मिसाल है। उन्होंने दोनों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी गौरवशाली गाथा को याद किया।
सीएम ने कहा, "जबलपुर की धरती बलिदानों का गवाह है। मां नर्मदा की कृपा से यह क्षेत्र वीरता, शौर्य और पराक्रम की पहचान रखता है। रानी दुर्गावती के बाद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने स्वतंत्रता और स्वदेशी की भावना को जीवित रखा। यह वह दौर था जब बड़े-बड़े राजा-महाराजा अंग्रेजों के सामने झुक जाते थे, लेकिन शंकर शाह और उनके बेटे ने न केवल डंके की चोट पर अपनी बात रखी, बल्कि कविताओं और गीतों के जरिए आदिवासी अंचल में आजादी की अलख जगाई।"
MP News : अंग्रेजों के सामने अडिग रहे पिता-पुत्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की दृढ़ता से अंग्रेज भी खौफ में थे। अंग्रेजों ने उन्हें जेल में डालकर हिंदू धर्म छोड़ने और संधि स्वीकार करने का दबाव बनाया, लेकिन दोनों ने स्पष्ट कहा, "चाहे भूखा मर जाएं, हम मां दुर्गा की पूजा और अपने धर्म को नहीं छोड़ेंगे।"
सीएम ने कहा कि दोनों को तोप के सामने खड़ा कर डराने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी निष्ठा अटल रही। उनकी शहादत ने उस स्थान को तीर्थस्थल बना दिया। डॉ. यादव ने जोर देकर कहा, "राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने अपने बलिदान से साबित किया कि भारत माता के लिए जान न्योछावर करने वाले कभी मरते नहीं। आज भी उनकी गाथा हमें प्रेरित करती है।"
MP News : स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर जोर
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि राजा शंकर शाह की लड़ाई का मूल स्वदेशी था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाकर ही देश समृद्ध होगा। सीएम ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं की सराहना की, जिन्होंने पारंपरिक व्यंजनों और उत्पादों के जरिए आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि गांवों में पहले आत्मनिर्भरता थी और केवल नमक के लिए बाहर जाना पड़ता था।
MP News : जनजातीय कल्याण और स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्धता
सीएम ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार जनजातीय समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल ही में धार में पीएम मोदी ने आदिवासी अंचल में जन्मदिन मनाकर इस संकल्प को दोहराया। उन्होंने कपास उत्पादक किसानों के लिए पीएम मित्र पार्क की सौगात दी। साथ ही, माताओं-बहनों के स्वास्थ्य के लिए 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान शुरू किया गया है, ताकि समय पर बीमारी की जांच से जान बचाई जा सके।
MP News : गौरवशाली इतिहास पर गर्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती और राजा शंकर शाह जैसे वीरों की तीसरी पीढ़ी ने 1857 की क्रांति तक आजादी की मशाल जलाए रखी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि नकारात्मक ताकतों के खिलाफ एकजुट रहें और स्वदेशी को अपनाकर देश को मजबूत करें। इस गौरवशाली इतिहास पर गर्व करते हुए हमें इन बलिदानियों के आदर्शों को जीवित रखना होगा।