MP NEWS: मध्य प्रदेश पुलिस में 7500 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू, जानें- योग्यता, फीस और परीक्षा तिथि…

MP NEWS: भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने युवाओं के लिए एक बड़ा मौका दिया है। पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है। अगर आप लंबे समय से पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे थे, तो यह सुनहरा अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 रखी गई है। खास बात यह है कि उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने का मौका भी मिलेगा, जिसकी आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2025 है।
MP NEWS: परीक्षा कब होगी
एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी –
सुबह: 9:30 से 11:30 बजे
दोपहर: 2:30 से 4:30 बजे
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर तय समय से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। यह परीक्षा प्रदेश के 11 बड़े शहरों – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में होगी।
MP NEWS: योग्यता (Qualification)
सामान्य वर्ग के लिए – 10वीं या 12वीं पास
अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग – कम से कम 8वीं पास
आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 33 वर्ष
(आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। आयु की गणना 29 सितंबर 2025 को आधार मानकर होगी।)
MP NEWS: आवेदन शुल्क (Application Fees)
सामान्य वर्ग: ₹500
SC / ST / OBC / EWS: ₹250
दिव्यांगजन (MP निवासी): ₹200 विभागीय
SC / ST / OBC / EWS: ₹100
MP NEWS: आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं। “नवीनतम अपडेट” सेक्शन में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें।