MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, RES उपयंत्री 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

MP News : बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी है, फिर भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला बुरहानपुर जिले का है, जहां ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा (RES) विभाग के उपयंत्री महेंद्र कोठारी को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ठेकेदार की शिकायत पर की गई, और आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।
MP News : जानकारी के अनुसार, बुरहानपुर जिले के जनपद पंचायत खकनार के ग्राम हिंगना में ठेकेदार राजू वाघमारे ने एक प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य किया था। इस कार्य की मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के एवज में उपयंत्री महेंद्र कोठारी ने ठेकेदार से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने पहले 8 हजार रुपये की पहली किश्त दे दी थी। दूसरी किश्त के रूप में 12 हजार रुपये देते समय लोकायुक्त की इंदौर टीम ने चाय की दुकान पर छापेमारी कर उपयंत्री को रंगे हाथों धर दबोचा।
MP News : रिश्वत की मांग से तंग आकर ठेकेदार राजू वाघमारे ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त इंस्पेक्टर सचिन पटेरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जाल बिछाया और उपयंत्री को दूसरी किश्त लेते समय गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, और जांच जारी है।