MP News : उज्जैन रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी में लोड सेना के ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप

MP News : उज्जैन : उज्जैन रेलवे स्टेशन के निकट रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया, जब भोपाल से जोधपुर जा रही आर्मी की विशेष मालगाड़ी में आग लग गई। इस मालगाड़ी में सेना के जवान और लगभग एक दर्जन ट्रक लोड थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे जब मालगाड़ी उज्जैन यार्ड के पास पहुंची, तो एक ट्रक से धुआं उठता दिखाई दिया। मालगाड़ी के स्टेशन पर रुकते ही पता चला कि ट्रक पर ढका हुआ तिरपाल हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिसके कारण आग भड़क उठी। आग ने धीरे-धीरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
MP News : घटना की सूचना तुरंत रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और रेलवे अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने लगभग 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारण रेलवे ट्रैक की ओवरहेड लाइन (OAC) क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वर्तमान में मालगाड़ी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया गया है।
MP News : आरपीएफ के टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि आग लगने का प्रारंभिक कारण ट्रक में तकनीकी खराबी हो सकता है, हालांकि शुरुआती जांच में तिरपाल के हाईटेंशन लाइन से संपर्क में आने की बात भी सामने आई है। रेलवे और आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई के कारण आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।