MP News : रेलवे ट्रैक पर मिले लापता युवक-युवती के शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 19 Sep, 2025
मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ा है।
MP News : पिपरिया। पिपरिया के समीप रेलवे ट्रैक पर चार दिन से लापता एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि घटना गुरुवार देर रात करीब 1.30 बजे की है, जब इटारसी की ओर जा रही 811/11 मेमू ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर दो शव देखे। उन्होंने तुरंत पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मेमो देकर इसकी सूचना दी। रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन रोड पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया।
पुलिस ने शवों की तलाशी ली, जिसमें एक आधार कार्ड और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। आधार कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान दुर्गा (29 वर्ष), निवासी हथवास, और सिद्धार्थ पुरबिया (26 वर्ष),निवासी राजा वार्ड, शोभापुर के रूप में हुई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पिपरिया सिविल अस्पताल भेजा गया और परिजनों को सूचित किया गया।
मृतक सिद्धार्थ के मामा अजय ने पुलिस की प्रारंभिक जांच पर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जताई। उन्होंने बताया, सिद्धार्थ भोपाल में काम करता था और मुझसे नियमित बात करता था। दो दिन पहले उसने फोन पर बताया था कि उसने एक महिला से शादी कर ली है। आज सुबह पुलिस ने हमें सूचना दी कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने हमें केवल एक कीपैड फोन सौंपा, जबकि सिद्धार्थ के पास एक एंड्रॉयड फोन था, जो गायब है। अगर यह रेल दुर्घटना थी, तो शव पूरी तरह क्षत-विक्षत होने चाहिए थे, लेकिन दोनों शवों पर केवल सिर पर चोटें थीं, बाकी शरीर पर कोई निशान नहीं। यह हत्या का मामला लगता है। पुलिस को इसे गंभीरता से जांचना चाहिए।
स्टेशन रोड थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) भगवान दीन विश्वकर्मा ने बताया, रेलवे से मेमो मिलने के बाद हमने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। तलाशी में आधार कार्ड और एक मोबाइल मिला, जिससे मृतकों की पहचान हुई। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। शवों का पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। चूंकि मामला संदिग्ध है, इसलिए शवों का विसरा जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा।
दोनों की दोस्ती धान मिल में हुई थी-
जानकारी के अनुसार, दुर्गा और सिद्धार्थ की मुलाकात शोभापुर की एक धान मिल में काम करने के दौरान हुई थी। दोनों वहां मजदूरी करते थे और यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई, जो बाद में गहरे रिश्ते में बदल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों अक्सर एक साथ देखे जाते थे, जिसके बाद उनके लापता होने की खबर ने इलाके में हलचल मचा दी थी।