Breaking News
:

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिनः छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, दिल्ली, गोवा सहित कई राज्यों के CM ने दी बधाई…

PM Modi

PM Modi Birthday: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक प्रधानमंत्री मोदी को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।


PM Modi Birthday: विश्वास और विकास मोदी की गारंटी का परिणामः साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कुशल संगठन शिल्पी, अद्भुत प्रशासक और वैश्विक नेता हैं। मां भारती के वैभव को पुनः स्थापित कर भारत की छवि को विश्व शिखर तक पहुंचाने के लिए हम सदैव उनके आभारी हैं। छत्तीसगढ़ में विश्वास और विकास का जो वातावरण बना है, वह मोदी जी की गारंटी का परिणाम है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत के उनके संकल्प के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु प्रयासरत रहना ही उनके जन्मदिन पर हमारा सच्चा उपहार होगा। छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”


PM Modi Birthday: शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कहा कि आज संपूर्ण देश आनंद से भरा हुआ है जैसे आज कोई उत्सव हो। 140 करोड़ भारतवासी प्रधानमंत्री की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। रक्तदान शिविर लग रहे हैं, स्वच्छता कार्यक्रम हो रहे हैं। आज हमने भी वृक्षारोपण किया है।


PM Modi Birthday: भारत को विश्वगुरु बनाने का काम कर रहे मोदीः गिरिराज सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हैं। गरीबों की सेवा, बीमार लोगों की सेवा, स्वच्छता की सेवा, महिलाओं की सेवा की जाती है। नरेंद्र मोदी आज विश्व में भारत को विश्वगुरु बनाने का काम कर रहे हैं। देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर रहे हैं।


PM Modi Birthday: PM मोदी को जन्मदिन पर यूपी सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर ‘नए भारत’ को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।


PM Modi Birthday: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की धरती पर पधारने वाले हैं। उनके द्वारा पीएम मित्र पार्क के माध्यम से आदिवासी अंचल धार झाबुआ में बड़ी सौगात मिल रही है। आज उनका हमारे बीच जन्मदिन मनाना बाकी लोगों को भी प्रेरणा देगा कि जन्मदिन सार्थक कैसे किया जा सकता है और जन्म सफल कैसे किया जाता है। मैं महाकाल से कामना करता हूं कि वे अपने अभियान में सफल हों और देश के साथ मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर डबल इंजन सरकार के साथ डबल गति से आगे बढ़े। प्रधानमंत्री निरोगी रहें, दीर्घायु हों, शतायु हों।


PM Modi Birthday: वैश्विक स्तर पर देश को पहचान मिलीः पुष्कर सिंह धामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन का हर पल देशवासियों के समर्पित रहा है। उन्होंने अपने पूरे समर्पण के साथ काम किया है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में जिस प्रकार विकास हुआ, ऐतिहासिक फैसले लिए गए, वैश्विक स्तर पर देश को एक विशेष पहचान मिली। यहां भी हमें आवश्यकता हुई उन्होंने हमारे राज्य की भरपूर मदद की है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि वे दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और दीर्घ काल तक उनका नेतृत्व भारत को प्राप्त होता रहे।


PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सीएम करेंगी रक्तदान

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कहा कि 5 ड्रोन, 75 बड़ी योजनाएं समर्पित की जाएंगे। दिल्ली का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्वयं रक्तदान कर रही हैं। भाजपा सेवा पखवाड़े में जनता की सेवा के लिए खुद आगे बढ़कर काम करती है।


PM Modi Birthday: कुछ अनुभव इतिहास की दिशा तय कर देते हैं- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ अनुभव ऐसे होते हैं, जो इतिहास की दिशा तय कर देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा मेरा पहला अनुभव भी ऐसा ही था। झांसी में उनके भाषण में मैंने भविष्य के नेतृत्व की चमक देखी थी। अनुशासन, संगठन के प्रति समर्पण, गहन ज्ञान और हर चुनौती को स्वीकार करने का साहस, यही गुण हैं जिन्होंने उन्हें भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला नेता बनाया।


PM Modi Birthday: भारत को आगे ले जाएगा पीएम मोदी का नेतृत्वः सावंत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व भारत को आगे ले जाएगा। सावंत ने कहा कि मैं गोवा राज्य सरकार और लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं।


PM Modi Birthday: सूरत के गुजरात में लहराया गया सबसे बड़ा तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, लोगों ने गुजरात के सूरत में सबसे बड़ा तिरंगा लहराया और एक खा कपड़े से प्रधानमंत्री का एक विशाल पोस्टर बनाया। तिरंगा और पोस्टर बनाने वाले प्रवीण गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर के साथ तिरंगा उनके ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए है, जो राष्ट्रीय ध्वज के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। 20 लोगों की एक टीम ने 15 से 20 दिन लगाकर यह पोस्टर तैयार किया है। इस पोस्टर के चारों ओर एक बेल्ट है जिससे 54 लोग इसे आसानी से पकड़ सकते हैं। हम सूरत और पूरे देश की ओर से मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us