छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में सर्विस बुक सत्यापन और जीपीएफ पासबुक संधारण पर जोर
बागबाहरा: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की ब्लॉक इकाई बागबाहरा की एक महत्वपूर्ण बैठक बागबाहरा नगर के कर्मचारी भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव ने की, जिसमें प्रदेश प्रचारमंत्री केशवराम साहू, जिला सचिव नंदकुमार साहू, जिला संयोजक लालजी साहू और महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष दमयन्ती कौशिक विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में पंचायत और शिक्षा विभाग के शिक्षक एलबी संवर्ग के सेवा सत्यापन, जीपीएफ पासबुक संधारण, और पदोन्नति पश्चात पदस्थापना में संशोधन से प्रभावित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर प्रमुखता से चर्चा की गई। ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि सेवा संबंधी समस्याओं का समाधान प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवाकाल की गणना में ही निहित है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी शिक्षक नए जोश और ऊर्जा के साथ संगठन की शक्ति को मजबूत करते हुए संघर्ष का बिगुल फूंकें।
जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने बैठक में बताया कि महासमुंद जिला इकाई की पहल पर, प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय से शिक्षक एलबी संवर्ग की सभी प्रमुख मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर विचारोपरांत निर्णय लेने का आश्वासन दिया है और अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो निकट भविष्य में संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। प्रदेश प्रचारमंत्री केशवराम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब तक जो भी मिला है, वह संघर्ष के बदौलत ही मिला है। उन्होंने शिक्षक एलबी संवर्ग से अपील की कि वे अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी रखें और सेवा गणना को प्रथम नियुक्ति तिथि से कराने के लिए तैयार रहें।
बैठक के बाद, ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चन्द्राकर, और अन्य उपस्थित शिक्षकों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के के वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस बैठक की जानकारी ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया और जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।