खाद को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस ने शिवराज को बताया जिम्मेदार
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में अन्नदाता खाद को लेकर खासे परेशान हैं। खाद संकट पर सूबे में सियासत भी गरमाने लगी है। कांग्रेस ने खाद को लेकर सवाल खड़े किए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संयुक्त पत्रकारवार्ता कर कहां की केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में किसान परेशान हैं। दिग्विजय ने कहा की शिवराज अपने आप को किसान पुत्र कहते है पर है नहीं इनकी सरकार में कृषि विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुए है.
MP News : दिग्विजय ने कहा की झूठे आंकड़े दे कर हजारों करोड़ का घपला किया है किसानों के फर्जी नाम लिख कर भ्रष्टाचार किया गया.हमारी व्यवस्था थी कि 100 प्रतिशत खाद सहकारिता के माध्यम से उपलब्ध करवाते थे जिससे कोई कमी नहीं आती थी सभी किसानों को आसानी से खाद मिल जाता था आज प्राइवेट के माध्यम से खाद ली जा रही है जिससे कालाबाजारी बहुत बढ़ गई है जो फर्टिलाइजर है ही नहीं वो भी किसानों को खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है.जो कि केंद्र सरकार के आदेश का उल्लंघन है।
MP News : वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा की एमपी सरकार किसान विरोधी दिखाई दे रही है सोयाबीन का मुद्दा पार्टी विशेष का नही था किसानों का मुद्दा था। जीतू ने कहा कि एमपी में खाद को लेकर अफरा तफरी मची हुई है.एमपी में नकली खाद का कारोबार हो रहा है। मैं हर मंगलवार देश से कृषि मंत्री से मिलने का समय मांग रहा हूँ पर वो समय नही दे रहे है।एमपी में 50 फीसदी खाद की आपूर्ति नही हुई है

