छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट के निर्देश पर डीएलएड शिक्षकों को स्कूल आवंटन, देखें सूची

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएड धारी सहायक शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने 2615 डीएलएड सहायक शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया है। डीएलएड अभ्यर्थियों को आज से अपने जिलों में दस्तावेज सत्यापन कराना होगा, जिसके बाद वे पदभार ग्रहण करेंगे।
इस मामले में नियुक्ति में देरी को लेकर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने सरकार को 1 अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था। बिलासपुर हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को नोटिस जारी कर देरी का कारण पूछा है। कोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने कदम तेज कर दिए हैं। शिक्षक भर्ती को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
बर्खास्त बीएड धारी शिक्षक आंदोलन कर रहे थे, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले से उनकी उम्मीदें धूमिल हो गईं। डीएलएड धारकों को स्कूल आवंटन के बाद बीएड शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति की संभावना कम हो गई है। सरकार अब 1 अप्रैल की सुनवाई से पहले सभी कार्य पूरे कर कोर्ट में जवाब देना चाहती है।