Chaava : विक्की कौशल की ‘छावा’ का नया गाना ‘तूफान’ रिलीज, ए. आर. रहमान का जादू...

- Rohit banchhor
- 05 Feb, 2025
इस पोस्ट के साथ विक्की ने फैंस में गाने और फिल्म को लेकर उत्साह का माहौल बना दिया है।
Chaava : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले, विक्की ने संगीत के दिग्गज ए. आर. रहमान के संगीतबद्ध गाने ‘तूफान’ की झलक अपने फैंस को दिखाई है। यह गाना फिल्म का हिस्सा है और विक्की ने इंस्टाग्राम पर रहमान के साथ एक ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा, "एक तूफान आ रहा है, तूफान छावा 14 फरवरी को।" इस पोस्ट के साथ विक्की ने फैंस में गाने और फिल्म को लेकर उत्साह का माहौल बना दिया है।
Chaava : फिल्म ‘छावा’ का पहला ट्रैक ‘जाने तू’ पिछले शुक्रवार को हैदराबाद में रिलीज़ हुआ था, जिसे शानदार प्रतिक्रिया मिली। विक्की इस गाने के संगीत लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद गए थे। वहीं, रश्मिका मंदाना, जो कि पैर की चोट से उबर रही हैं, व्हीलचेयर पर उनके साथ मौजूद थीं।
Chaava : ‘छावा’ एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है और इसमें अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी 1681 में संभाजी महाराज के राज्याभिषेक से शुरू होती है, और उनके साहसी शासनकाल को दर्शाती है।
Chaava : फिल्म के प्रचार के दौरान विक्की ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस भूमिका के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की। लक्ष्मण उटेकर ने बताया कि बायोपिक बनाने के लिए केवल अभिनेता ही नहीं, बल्कि पूरी टीम को बहुत मेहनत करनी होती है। ऐतिहासिक विषय पर काम करना चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि इसका बजट भी बड़ा होता है और स्क्रीन पर एक अलग युग को जीवंत करना पड़ता है। विक्की ने इस भूमिका के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की तैयारियों का जिक्र किया, जिसमें एक्शन ट्रेनिंग, बॉडीबिल्डिंग, और इतिहास पर शोध शामिल थे, ताकि उस दौर को बेहतर तरीके से समझा जा सके।