CG News : 11 महीने से गायब युवती का कंकाल जंगल में मिला, प्रेमी ने हत्या कर शव को किया था दफन, पिता भी 6 माह से लापता...
- Rohit banchhor
- 24 Nov, 2024
सूरजपुर के नवपदस्थ एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने पुराने मामलों को सुलझाने के निर्देश दिए थे।
CG News : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के खडग़वां चौकी अंतर्गत 11 महीने से गायब युवती का कंकाल सोनगरा जंगल में बरामद किया गया है। मृतका, जो पंडो जनजाति की थी, की हत्या उसी के प्रेमी ने कर दी थी। पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि उसने शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था।
CG News : मृतका सीमा पंडो, जो ग्राम झिंगादोहर निवासी थी, जनवरी 2024 में अचानक गायब हो गई थी। वह गांव के चंद्रिका राजवाड़े के साथ पति-पत्नी की तरह रह रही थी। सीमा की मां इंद्रमणि पंडो ने पहले ही चंद्रिका पर शक जताते हुए उसकी शिकायत खड़गवां चौकी में दर्ज कराई थी। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसने तीन बार पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच में लापरवाही बरती। सूरजपुर के नवपदस्थ एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने पुराने मामलों को सुलझाने के निर्देश दिए थे।
CG News : इसी क्रम में सीमा पंडो के मामले में कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने चंद्रिका राजवाड़े को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में चंद्रिका ने हत्या और शव को जंगल में दफनाने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोनगरा जंगल में गड्ढा खोदकर युवती का कंकाल बरामद किया। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है और उम्मीद है कि सोमवार को आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।
CG News : पिता की भी हत्या की आशंका-
मृतका का पिता, सोहरलाल, भी 6 महीने से लापता है। पुलिस उनकी गुमशुदगी को भी सीमा के मामले से जोड़कर देख रही है और जांच कर रही है कि कहीं उनकी भी हत्या न कर दी गई हो।