CG News : फरसगांव के गांधी चौक में कल किया जाएगा झांकी का आयोजन
- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2024
फरसगांव नगर के गांधी चौक के सार्वजनिक गणेश समिति द्वारा कल शनिवार को झांकी का आयोजन रखा गया है।
CG News : रामकुमार भारद्वाज, फरसगांव। फरसगांव नगर के गांधी चौक के सार्वजनिक गणेश समिति द्वारा कल शनिवार को झांकी का आयोजन रखा गया है। सार्वजनिक गणेश समिति गांधी चौक के सदस्यों ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के गांधी चौक में कल 21 सितंबर शाम को झांकी का आयोजन रखा गया है। जिसमे कांकेर जिले के ग्राम कोटला का प्रशिद्ध बाल संगम रामधुनी मंडली परिवार के द्वारा झांकी की प्रस्तुति किया जाएगा।