Breaking News
:

CG News : फेसबुक वाली पूजा निकली करण साहू, लड़की की फर्जी आईडी बनाकर ठगे 25 लाख… ठेकेदार से लिए पैसे जुएं में उड़ाए…

CG News

जांच में फेसबुक में चैटिंग करने वाली युवती सही में लड़का निकला, जिसका नाम करण साहू है।

CG News: जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में फेसबुक पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर एक ठेकेदार से 25 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने फेसबुक पर महिला बनकर ‘हैलो, मैं पूजा बोल रही हूं’ कहकर ठेकेदार को झांसे में लिया। इमोशनली बातें कर पैसे ट्रांसफर करवाए। आरोपी ने ठेकेदार से लिए पैसे जुएं में उड़ा दिए। जांच में फेसबुक में चैटिंग करने वाली युवती सही में लड़का निकला, जिसका नाम करण साहू है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम करण साहू (29 वर्ष) है, जो बलौदाबाजार जिले के भाटापारा वार्ड क्रमांक-1 का रहने वाला है। करण ने ठेकेदार दीपक को अपने जाल में फंसाकर ठगी की। आरोपी ने कभी माता-पिता की तबीयत खराब होने तो कभी खुद के MBBS में दाखिले का बहाना बनाकर पैसे लिए। दरअसल, बलौदाबाजार निवासी साइबर अपराधी ने 2023 में फेसबुक पर ‘पूजा साहू’ नाम से एक फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद उसने ठेकेदार दीपक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दीपक ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, जिसके बाद दोनों के बीच फेसबुक और वॉट्सऐप पर लगातार बातचीत होने लगी।


आरोपी करण साहू उर्फ ‘पूजा साहू’ ने धीरे-धीरे ठेकेदार को अपनी बातों में फंसा लिया। इसके बाद उसने अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने शुरू किए। कभी माता-पिता की तबीयत खराब होने, कभी बहन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन और कभी खुद के एमबीबीएस में दाखिले का बहाना बनाकर आरोपी ने पैसों की मांग करती रही।


आरोपी की बातों पर भरोसा कर ठेकेदार ने कई बार ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए। आरोपी ने कुल 25 लाख रुपए बैंक ट्रांसफर और फोन-पे के जरिए हड़पे। दीपक ने आरोपी को पैसे देने के लिए अपनी मां के गहने तक बेच डाले और कई लोगों से कर्ज भी लिया। हालांकि, बार-बार पैसों की मांग से ठेकेदार को शक हुआ। उसने आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच शुरू की। पता चला कि पूजा साहू नाम की कोई लड़की नहीं है, बल्कि असल में यह शख्स करण साहू नाम का युवक है। ठगी का एहसास होते ही ठेकेदार दीपक ने फौरन अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us