CG News : जीएम ने स्टेशन परिसर में लगाया झाड़ू, कहा- स्वच्छता सभी जगह जरूरी
- Rohit banchhor
- 28 Sep, 2024
इस अभियान का उद्देश्य रेलवे के हर कोने में स्वच्छता का संदेश फैलाना और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
CG News : बिलासपुर। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वभाव स्वच्छता संस्कार थीम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में महाप्रबंधक नीनु इटियेरा के नेतृत्व में श्रमदान और सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
CG News : इस सफाई अभियान में डीआरएम, सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय एवं बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी, रेलकर्मी, सफाई मित्र और स्टेशन सहायक सक्रियता से शामिल हुए। सभी ने मिलकर स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
CG News : महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने इस अवसर पर कहा, स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इसके साथ ही, उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों में टॉयलेट का निरीक्षण किया और सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की।
CG News : इस अभियान का उद्देश्य रेलवे के हर कोने में स्वच्छता का संदेश फैलाना और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।