CG News: पीएफ खाते में वित्तीय अनियमितता, तत्कालीन प्राचार्य सहित चार सस्पेंड, स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही

- Rohit banchhor
- 20 Sep, 2025
संकुल केन्द्र के तकियापारा स्कूल में पदस्थ तत्कालीन प्राचार्य सहित चार शिक्षकों निलंबित कर दिया है।
CG News: रायपुर/दुर्ग। स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत पीएफ एमएस खाते में वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप में दुर्ग में संकुल केन्द्र के तकियापारा स्कूल में पदस्थ तत्कालीन प्राचार्य सहित चार शिक्षकों निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि 2020-21 से 2023-24 तक अनियमितता एवं लापरवाही पाई गई है। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिन शिक्षकों को निलंंबित किया गया है, उनमें शा.उ.मा.वि. तकियापारा, दुर्ग की तत्कालीन तत्कालीन प्राचार्य वंदना पाण्डेय,वर्तमान प्राचार्य आशा टेकाम,संकुल समन्वयक नौशाद खान और तत्कालीन संकुल समन्वयक निजामुद्दीन शामिल हैं।
देखें आदेश-