CG News : आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता, टमाटर के कैरेट में मिली करोड़ों की शराब...

CG News : कवर्धा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चिल्फी चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। यह शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और इसे छत्तीसगढ़ के कवर्धा और रायपुर जिले में अवैध रूप से सप्लाई किया जाना था। तस्करों ने शराब को छुपाने के लिए टमाटर के कैरेट का इस्तेमाल किया था, लेकिन आबकारी विभाग की सतर्कता के चलते यह चाल नाकाम हो गई।
CG News : बता दें कि तस्करों ने शराब की बोतलों को टमाटर के कैरेट में छुपाकर ट्रक में लोड किया था। उन्हें उम्मीद थी कि इस तरह चेकपोस्ट पर किसी को शक नहीं होगा। हालांकि, मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी टीम ने ट्रक को रोका और जांच के दौरान शराब बरामद की। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
CG News : जांच में यह बात सामने आई है कि जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और इसे छत्तीसगढ़ के कवर्धा और रायपुर जिले में अवैध रूप से बेचा जाना था। तस्करों का नेटवर्क काफी बड़ा है और वे अक्सर नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी करते हैं। इस मामले में भी उन्होंने टमाटर के कैरेट का इस्तेमाल कर एक नई चाल चली थी।
CG News : गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। आबकारी विभाग ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है और संभावना जताई जा रही है कि इसके और आरोपी भी सामने आ सकते हैं।