CG News : ईडी ने चैतन्य बघेल को जारी किया समन, कल होगी पूछताछ...

CG News : दुर्ग। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई स्थित निवास पर छापेमार कार्रवाई की। 11 घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी करते हुए मंगलवार, 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।
CG News : बता दें कि ईडी की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके परिवार से 11 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान दस्तावेजों, सोने-चांदी के जेवरातों और मोबाइल फोन की जांच की गई। साथ ही, परिवार के सदस्यों की कॉल डिटेल्स भी मांगी गईं। ईडी ने भूपेश बघेल के घर से 33 लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं। ईडी ने चैतन्य बघेल को मंगलवार को अपने दफ्तर में हाजिर होने का निर्देश दिया है। अधिकारी उनसे कई मुद्दों पर पूछताछ करेंगे।