Breaking News
:

CG News: लोक निर्माण मंत्री की विभागीय समीक्ष बैठक जारी, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा...कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें अफसर

CG News: Departmental review meeting of Public Works Minister is going on, Deputy CM Arun Saw said. Officers should review the work progress weekly

 CG News: रायपुर। डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बता दें यह नए वित्त वर्ष ये लिए बजट स्वीकृति के बाद पहली बैठक है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी सहित मैदानी अधिकारी भी मौजूद हैं।


CG News: बैठक में डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने दिए निर्देश कि अफसर सभी कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें। फील्ड पर उतरकर कार्यों पर कड़ी नजर रखें और गुणवत्ता सुनिश्चित करें। निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करें, ठेकेदारों से समय-सीमा में काम पूरा कराएं।


CG News: साव ने अफसरों से कहा कि विभागीय कार्यों के बेहतर, शीघ्र और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अभियंता अपनी इंजीनियरिंग और प्रशासनिक कौशल का दक्षता के साथ उपयोग करें। अपनी योग्यता और क्षमता का फील्ड में पूर्ण उपयोग करते हुए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समय-सीमा सुनिश्चित करें।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us