CG News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, तीन नए मंत्री शामिल होंगे

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से चर्चा में रहे मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख आखिरकार सामने आ गई है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 21 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें तीन नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री के 22 अगस्त से शुरू होने वाले विदेश दौरे से पहले लिया गया है।
CG News: हाल ही में दिल्ली यात्रा से लौटने के बाद साय ने मीडिया से बातचीत में संकेत दिया था कि मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार अब खत्म होने वाला है। भाजपा हाईकमान ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। हरियाणा मॉडल के आधार पर यह विस्तार होगा, जहां 90 विधायकों वाली विधानसभा में मुख्यमंत्री सहित 14 मंत्री हैं। छत्तीसगढ़ में भी इसी फॉर्मूले को अपनाया जा सकता है।