CG News : जंगल में मिला भालू का शव, शिकार की आशंका

CG News : मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ और मरवाही वनमंडल की सीमा पर एक भालू का क्षत-विक्षत शव मिला है। मरवाही वनमंडल के उषाड़ बीट क्षेत्र में मिला यह शव लगभग 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। भालू के कई अंग गायब होने से शिकारियों द्वारा उसके शिकार की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मरवाही वनमंडल की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को कब्जे में लिया।
CG News : डीएफओ रौनक गोयल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भालू की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मरवाही वनमंडल के एसडीओ नोहर सिंह मरकाम ने कहा कि भालू के पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।