CG News : प्रेम-प्रसंग में डेम से कूदा जोड़ा, युवक टापू में फंसा, युवती लापता, रेस्क्यू में डूबते-डूबते बचा पुलिसकर्मी

- Rohit banchhor
- 18 Sep, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसकर्मी खुद डूबने के कगार पर पहुंच गया, लेकिन साथियों की तत्परता से बच निकला।
CG News : कोरबा। जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक-युवती ने राताखार एनीकट डेम से करीब 25 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। हादसे में युवक किसी तरह टापू में फंसकर बच गया, लेकिन युवती तेज बहाव में बह गई और अब तक लापता है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसकर्मी खुद डूबने के कगार पर पहुंच गया, लेकिन साथियों की तत्परता से बच निकला।
बता दें कि युवक राहुल नामदेव (निवासी काशी नगर) और युवती शीलू त्रिपाठी (22 वर्ष, निवासी एमपी नगर अटल आवास) प्रेम प्रसंग के कारण डेम पर पहुंचे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन शीलू के परिजन राजी नहीं थे। राहुल ने बताया कि उसके परिवार वाले सहमत हो गए थे, लेकिन शीलू के घरवालों ने मना कर दिया। राहुल शीलू के घर जाकर उनकी मां से कहा था, आंटी नमस्ते, मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं। शायद इस बात पर शीलू को घरवालों ने डांटा, जिसके बाद सुबह शीलू ने राहुल से कहा, अब मर जाते हैं।
फिर दोनों ने डेम से छलांग लगा दी। छलांग के बाद राहुल बेहोश होकर टापू में फंस गया, जबकि शीलू पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। राहुल की बाइक डेम के ऊपर खड़ी मिली। स्थानीय मछुआरों ने टापू पर फंसे राहुल को देखा और तुरंत पुलिस तथा डायल 112 को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची।
कोतवाली थाने के चंद्रकांत गुप्ता (आरक्षक 685) और दो अन्य पुलिसकर्मी बिना देर किए नदी में कूद पड़े। तेज बहाव में चंद्रकांत गुप्ता फंस गए और डूबने लगे, लेकिन एक अन्य पुलिसकर्मी ने ट्यूब फेंककर उनकी जान बचाई। हालात बिगड़ते देख नगर सेना की रेस्क्यू टीम और डीडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला गया।