UP News : जन्मदिन मनाने के बहाने से बुलाकर दो युवकों ने किया रेप, गिरफ्तार

UP News : हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली शहर क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात में दो युवकों, रुस्तम यादव (21) और प्रयांशु (19), ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने छात्रा को बुलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
UP News : जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी, जो कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र के पलिया पूरब गांव के निवासी हैं, शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। रुस्तम ITI का छात्र है, जबकि प्रयांशु डी फार्मा का छात्र है। दोनों ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग छात्रा से टॉफी और चॉकलेट देकर दोस्ती की और उसका भरोसा जीता।
UP News : 30 अगस्त को छात्रा के जन्मदिन पर दोनों ने उसे स्कूल से लौटते समय रोका और जन्मदिन मनाने के बहाने अपने दोस्त के मकान में ले गए। वहां उन्होंने छात्रा के साथ जबरदस्ती की और विरोध करने पर डराने-धमकाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया या दोबारा बुलाने पर नहीं आई, तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे।
UP News : शुक्रवार को पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि बेटी के व्यवहार में बदलाव देखकर परिजनों ने उससे पूछताछ की, तब उसने पूरी घटना बताई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने छात्रा को बंदूक और तमंचे होने की बात कहकर डराया था। मामले की जांच की जा रही है और पीड़िता को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।