CG News : छात्रावास में 11वीं की छात्रा बनी मां, अधीक्षिका निलंबित, जांच शुरू...

CG News : कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कन्या छात्रावास में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने छात्रावास में नवजात बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रावास की अधीक्षिका को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए। यह घटना पोड़ी-उपरोड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के 100 सीटर कन्या छात्रावास में सोमवार देर रात हुई, जब छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गई और उसने नवजात शिशु को जन्म दिया।
CG News : इस सूचना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। हॉस्टल की अधीक्षिका जय कुमारी ने तुरंत डॉक्टरों और छात्रा के परिजनों को सूचित किया। जांच के दौरान यह सामने आया कि छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी उसके माता-पिता को भी नहीं थी। छात्रा की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने कभी भी गर्भवती होने की सूचना उन्हें नहीं दी। जन्म के बाद नवजात बच्ची को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलेक्टर अजीत वसंत ने इस गंभीर मामले पर संज्ञान लिया और छात्रावास की अधीक्षिका जय कुमारी को तत्काल निलंबित कर दिया।
CG News : साथ ही, मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। डीएमसी मनोज पांडेय ने बताया कि 3 जनवरी को छात्रावास में सभी बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया था, लेकिन छात्रा के गर्भवती होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि छात्रा ने गर्मी की छुट्टियों में अपने गांव में समय बिताया था, और यह संभावना जताई जा रही है कि गर्भवती होने की घटना वहीं पर हुई होगी। कलेक्टर के निर्देश पर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है, और इस पूरी घटना की सच्चाई छात्रा से पूछताछ के बाद ही सामने आ सकेगी।