CG Crime: जिंदा जलाने की कोशिश में गंभीर रूप से झुलसे युवक की अस्पताल में मौत, पुरानी बस्ती थाना का मामला
- Pradeep Sharma
- 24 Nov, 2024
CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश में गंभीर रूप से झुलसे युवक की अस्पताल
रायपुर। CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश में गंभीर रूप से झुलसे युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी अंशूल सोनी,अंकित अवधिया,भूपेन्द्र सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
CG Crime: मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बूढ़ेश्वर मंदिर चौक का है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक का पैर जलाना चाहते थे लेकिन आग शरीर में फैल गई। घायल युवक को डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के सामने बरगद पेड़ के नीचे हेमलाल देवांगन सोता था।
CG Crime: हेमलाल घुमंतू था। गत 18 नवंबर की रात 2 बजे के करीब 3-4 लड़के हेमलाल के पास पहुंचे। उन्होंने बाइक से पेट्रोल निकाल कर रखा हुआ था। पेट्रोल को हेमलाल के ऊपर छिड़क कर आग लगा दी। आग लगते ही हेमलाल चीखते हुए भागने लगा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।