CG Crime : ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख की संपत्ति बरामद, इलाज के दौरान एक की मौत
CG Crime : बलरामपुर। धनंजय ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 30-31 अक्टूबर की रात हुई इस वारदात में शामिल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद एक आरोपी उमेश सिंह 21 वर्ष की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी की थी। जांच के दौरान पुलिस ने सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र के जंगल से चार मुख्य आरोपी शिव कुमार, सूरज सिंह, वेद सिंह और सूर्या गिरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी के बाद माल को अंबिकापुर के स्वर्ण महल ज्वेलर्स संचालक रोशन सोनी के जरिए बेचा गया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 234 ग्राम सोना, 12 किलो चांदी, 3.5 लाख रुपए नकद, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो सेकंड हैंड आईफोन बरामद किए हैं। बरामद संपत्ति की कुल कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में शामिल चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि यही गैंग सूरजपुर की एक अन्य ज्वेलरी चोरी में भी शामिल थी।
मामले में एक मोड़ तब आया जब आरोपी उमेश सिंह की हिरासत में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि उमेश को पहले से सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी थी, जबकि परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस की मारपीट और प्रताड़ना से हुई है। परिजनों के विरोध के बाद प्रशासन ने जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।
इस घटना से मृतक के गांव और आसपास के क्षेत्रों में गहरा आक्रोश फैल गया है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

