CG Accident : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, वनरक्षक की दर्दनाक मौत...

- Rohit banchhor
- 28 Mar, 2025
खैरागढ़ चिल्पी रेंज के समनापुर बीट में वनरक्षक (forest guard) के पद पर कार्यरत थे। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
CG Accident : कवर्धा। एक दुखद हादसे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसके चलते कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेमसागर शर्मा (Premsagar Sharma) 32 वर्ष के रूप में हुई, जो खैरागढ़ चिल्पी रेंज के समनापुर बीट में वनरक्षक (forest guard) के पद पर कार्यरत थे। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
CG Accident : बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब प्रेमसागर शर्मा (Premsagar Sharma) मध्यप्रदेश के मुड़घुसरी से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसा रामपुर तितरी के पास रेंगाखर थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमॉर्टम (Postmartam) के लिए भेज दिया। घटना की जांच जारी है।