Breaking News
:

Bear Attack : दो भालुओं ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती...

Bear Attack

उनकी हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Bear Attack : पेंड्रा। जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र के चनाडोंगरी गांव में शनिवार को एक दिल दहलाने वाली घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी। बकरी चराने गई बिरसिया बाई नाम की एक महिला पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार, चनाडोंगरी गांव निवासी बिरसिया बाई अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ घर के पास बाड़ी में बकरी चराने गई थीं। दोपहर के समय जंगल से भटककर आए दो भालुओं ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। भालुओं ने बिरसिया बाई के सिर और चेहरे पर गहरे घाव किए। हमले के दौरान उनका बेटा किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 आपातकालीन सेवा को सूचित किया। डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से बिरसिया बाई को तत्काल मरवाही अस्पताल ले जाया गया।


वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में भालुओं की गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी। मरवाही वन परिक्षेत्र के रेंजर ने बताया कि भालुओं को जंगल की ओर वापस भेजने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us