Anant Singh: गिरफ्तारी से पहले बाहुबली अनंत सिंह का कोर्ट में सरेंडर, करीबी गुर्गा भी गिरफ्तार, जानें कौन हैं सोनू-मोनू जिनसे हैं पूर्व विधायक को अदावत

Anant Singh: नई दिल्ली: मोकामा गोलीकांड में आरोपी और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए पूरी तैयारी में थी। पुलिस ने इस मामले में अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है, जिसमें सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार करने और धक्का-मुक्की करने जैसे आरोप शामिल हैं। कोर्ट के बाहर अनंत सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
Anant Singh: इससे पहले मोकामा गोलीकांड के मुख्य आरोपी सोनू सिंह ने भी पुलिस दबिश के दौरान सरेंडर कर दिया था। उन पर मुंशी के साथ मारपीट करने और गोलीबारी का आरोप था। वहीं, पुलिस ने अनंत सिंह के करीबी समर्थक रोशन सिंह को भी गिरफ्तार किया है।
Anant Singh: बुधवार को मोकामा के नौरंगा गांव में अनंत सिंह के समर्थकों और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें अनंत सिंह घटनास्थल के पास ही मौजूद थे। इस घटना के बाद पुलिस ने पिस्टल और कट्टा बरामद किया था। तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और मामले की जांच जारी है।
Anant Singh: घटना के बाद अनंत सिंह ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने उनसे मदद की गुहार लगाई थी क्योंकि सोनू और मोनू ने उनके घरों पर ताले लगाए थे और पैसे की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसे थाने में रिपोर्ट किया, लेकिन कार्रवाई न होने पर खुद मामले को सुलझाने गए, जहां पर सोनू और मोनू ने गोलीबारी शुरू कर दी। अनंत सिंह ने पुलिस से अपील की कि समय पर कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती।