Breaking News
:

Manipur: PM मोदी ने मणिपुर के लोगों से की शांति के मार्ग पर चलने की अपील, बोले - 'भारत सरकार आपके साथ'

Manipur

Manipur: चुराचांदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर का दौरा किया, जो मई 2023 की जातीय हिंसा के बाद उनका पहला दौरा है। चुराचांदपुर में उन्होंने 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें शहरी सड़कें, जल निकासी, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND), महिला छात्रावास, सुपर-स्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं, पोलो ग्राउंड, स्कूलों का सुदृढ़ीकरण और टेंग्नौपाल में एनएच 102ए का उन्नयन शामिल हैं। जनसभा में पीएम ने कहा, "मणिपुर हौसले और हिम्मत की धरती है। भारी बारिश में भी आपका प्यार अविस्मरणीय है। मैं आपके जज्बे को सलाम करता हूं। भारत सरकार आपके साथ है।"


Manipur: पीएम ने हिंसा से विस्थापित 60,000 लोगों (40,000 कुकी, 20,000 मैतेई) से मुलाकात कर शांति बहाली का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "हिंसा का साया पड़ा, लेकिन संवाद और समझौतों से शांति की ओर बढ़ रहे हैं।" सरकार राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चला रही है। पीएम ने कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए बताया कि 3,700 करोड़ रुपये से राजमार्ग बनाए गए और जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन जल्द इंफाल को राष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ेगी। आयुष्मान भारत योजना से 2.5 लाख मरीजों को मुफ्त इलाज मिला। मणिपुर में 3.5 लाख घरों में नल से जल और 60,000 पक्के मकान बनाए गए। पीएम ने संगठनों से शांति के रास्ते पर चलने की अपील की।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us