ECI vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी के आरोपों को बताया निराधार, ECI बोला- वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किए जा सकते

ECI vs Rahul Gandhi: नई दिल्ली: भारत के चुनाव आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए मतदाताओं के नाम हटाने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें गलत और निराधार बताया। आयोग ने स्पष्ट किया कि कोई भी वोट जनता द्वारा ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता। हालांकि, आयोग ने स्वीकार किया कि कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के नाम हटाने के कुछ असफल प्रयास हुए थे, जिनकी जांच के लिए आयोग ने स्वयं प्राथमिकी दर्ज की थी।
ECI vs Rahul Gandhi: चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्वीट कर कहा, "राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद हैं। प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का अवसर दिए बिना मतदाता सूची में कोई बदलाव या विलोपन संभव नहीं है।" आयोग ने बताया कि 2023 में अलंद में कुछ असफल प्रयासों के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रिकॉर्ड के अनुसार, अलंद सीट 2018 में भाजपा के सुभाध गुट्टेदार और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल ने जीती थी।
ECI vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को बचा रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक के अलंद क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि 6,018 वोटों को राज्य के बाहर के सॉफ्टवेयर और फोन नंबरों से हटाने की कोशिश की गई। आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पारदर्शी प्रक्रिया पर जोर दिया।