Raipur City News : पुलिस की इमरजेंसी सेवा 112 ठप, ड्राइवरों ने खड़े किए वाहन, क्या है वजह जानिए

Raipur City News : रायपुर। पुलिस की इमरजेंसी सेवा 112 के ड्राइवरों ने अपनी अपनी गाड़ियां (सूमो) कंट्रोल रूम में खड़ी कर रविवार दोपहर से हड़ताल पर चले गए हैं। इसके साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग और इन टाइम रिस्पांस ठप हो गई है।
बताया जा रहा है कि इन ड्राइवरों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इस सर्विस के लिए वाहन चलाने वाली एजेंसी गुड़गांव की है, जिसने पुलिस विभाग से तो अपने आपरेशन चार्जेस के लाखों रुपये ले लिए हैं, लेकिन ड्राइवरों को वेतन नहीं दिया है।