नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज, लम्बे समय से तलाश रही थी पुलिस

अभनपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार, आरोपी गरियाबंद जिले का निवासी है और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी।