ACB In Action: रिश्वतखोरी पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

ACB In Action: रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दुर्ग और रायपुर में दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया। दुर्ग के बोरी तहसील कार्यालय के बाबू वीरेंद्र तुरकाने और रायपुर के अभनपुर के पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 और 12 के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।
दुर्ग निवासी झनेन्द्र कुमार ने शिकायत की थी कि उनकी टेकापारा में खरीदी गई जमीन के नामांतरण के लिए बाबू वीरेंद्र तुरकाने ने 20,000 रुपये रिश्वत मांगी। मोलभाव के बाद 17,500 रुपये में सौदा तय हुआ। 3 जुलाई को एसीबी ने ट्रैप लगाकर तुरकाने को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
वहीं, रायपुर के जयवर्धन बघेल से गोतियाडीह में उनकी जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने 8,000 रुपये रिश्वत मांगे। 3 जुलाई को एसीबी ने ट्रैप आयोजित कर पुष्पेंद्र और उनके सहयोगी कोटवार गौतम कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में जांच जारी है।