प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग जगहों पर 10 लोगो की मौत

रायपुर: बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के अलग अलग जिलों में कुल 10 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों की मौत राजनांदगांव में हुई जिनमें अधिकतर स्कूली छात्र थे। जबकि बिलासपुर में दो अलग अलग घटनाओं में एक महिला और बुजुर्ग ने जान गंवा दी है।
- राजनांदगांव में आठ की मौत
जानकारी के अनुसार, पहली घटना राजनांदगांव की है जहां शाम के समय तेज बारिश हो रही थी। ग्राम जोरातराई में कुछ लोग और स्कूली बच्चे बारिश से बचने के लिए सीमेंट से बने छत वाले चबूतरे में रुके हुए थे। तभी अचानक वहाँ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से वहां मौजूद आठ लोगो की जान चली गई। इस घटना में चार स्कूली बच्चे और चार युवक की मौत हो गई। वहीं घायलों को अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है।
दूसरी घटना बिलासपुर के सीपत की है। जहां 26 वर्षीय गर्भवती अपने मायके हिंडाडीह आई हुई थी और सोमवार की शाम को बरामदे में बैठकर रात के खाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसके ऊपर बिजली गिरी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
जबकि तीसरी घटना फरहदा खार के खारंग नदी के पास हुई। जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग मछली पकड़ने पहुंचा था। इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी तूफान के साथ बिजली गिर गई। इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से एक ही दिन में प्रदेश में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।