WPL 2025 Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, RCB और GG के बीच खेला जाएगा पहला मुकबला, जानिए कब कौनसी टीम होगी आमने-सामने

WPL 2025 Schedule: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। यह लीग 4 शहरों में खेली जाएगी, जिसमें बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई शामिल है।
WPL 2025 Schedule: टूर्नामेंट का आगाज 14 फरवरी को बड़ौदा के नए BCA स्टेडियम में होगा, जहां उद्घाटन मैच में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला गुजरात जायंट्स (GG) से होगा। बड़ौदा में कुल 6 मैच खेले जाएंगे, इसके बाद बेंगलुरु में मैचों का आयोजन होगा। यहां, 21 फरवरी को RCB अपने पहले घरेलू मैच में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी, जो पहले संस्करण की चैंपियन रही थी।
WPL 2025 Schedule: इस सीजन में लखनऊ को पहली बार WPL स्थल के रूप में शामिल किया गया है। यूपी वारियर्स (UPW) 3 मार्च से अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच खेलेगी। RCB को अपने घरेलू दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 3 और मौके मिलेंगे, क्योंकि वे 24 फरवरी, 27 फरवरी और 1 मार्च को यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलेंगे।
WPL 2025 Schedule: टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा, जहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) दो लीग मैचों और दो प्लेऑफ मैचों की मेज़बानी करेगा। लीग का समापन 10 और 11 मार्च को मुंबई इंडियंस के घरेलू मैचों से होगा। 15 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि अन्य टीमों को एलिमिनेटर मैच से गुजरना होगा। सभी मैच सिंगल-हेडर फॉर्मेट में खेले जाएंगे।